हादसे में महिला तहसीलदार सहित तीन की मौत


शनिवार देर रात हुए हादसे में नैनीताल से रुड़की लौटते वक्त रुड़की तहसीलदार की सरकारी गाड़ी अनियंत्रित होकर नजीबाबाद से चार किलोमीटर पहले पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई। इस घटना में तहसीलदार सुनैना राणा, उनकी अर्दली ओमपाल और ड्राइवर सुंदर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। तीनों मृतकों के शव और गाड़ी नहर से निकाली जा चुकी है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के घर में कोहराम मच गया।
घटना से प्रशासन में हड़कंप मच गया है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद डीएम रमाकांत पांडेय, एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एसडीएम बृजेश कुमार सिंह और सीओ प्रवीण कुमार सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। 
इस दुःखद हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुःख जताया है।